आईजी-झांसी

आईजी झांसी ने पुलिस लाइन में किया औचक निरीक्षण ,दिए ज़रूरी दिशा- निर्देश

/

झांसी ।उत्तर प्रदेश के झांसी परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आकाश कुलहरि ने आज पुलिस लाइन में परेड एवं तकनीकी इकाइयों का व्यापक निरीक्षण करने के साथ डॉग स्क्वाड से लेकर यूपी -112 की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन और पुलिस लाइन में सतर्कता एवं व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला रिक्रूट आरक्षियों को परेड का महत्व भी समझाया।

आईजी-झांसी

आईजी झांसी ने पुलिस लाइन में परेड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड दल की टर्नआउट, ड्रिल, अनुशासन, समयबद्धता एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का विस्तृत परीक्षण किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्लाटून को उन्होंने सराहना की साथ ही महिला रिक्रूट आरक्षियों को परेड के महत्व, बल अनुशासन तथा पुलिस सेवा में इसकी अनिवार्यता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।

आईजी-झांसी

परेड निरीक्षण उपरांत आईजी द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों—कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, गैस गोदाम, चक्की, शस्त्रागार—का क्रमवार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेख संधारण, सामग्री उपलब्धता, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा कार्य-संस्कृति का सत्यापन कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।

आईजी-झांसी

उन्होंने तकनीकी इकाइयों—डॉग स्क्वाड, बम निष्क्रियकरण दस्ता, फील्ड यूनिट, रेडियो शाखा, परिवहन शाखा एवं जिला नियंत्रण कक्ष,आरटीसी —का भी गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकरणों की कार्यशीलता, संचार प्रणाली, वाहन स्थिति, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता तथा स्टाफ की तैनाती का परीक्षण किया गया।यूपी-112 के कार्यालय तथा ड्यूटी में प्रयुक्त वाहनों का भी निरीक्षण किया गया।

आईजी-झांसी

आईजी-झांसी

निरीक्षण के दौरान जहाँ भी कमियाँ पाई गईं, वहाँ संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल सुधारात्मक एवं दायित्वपूर्ण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महानिरीक्षक ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य में पारदर्शिता, उच्च अनुशासन, उत्तरदायित्व, तत्परता एवं जनसेवा-केंद्रित कार्यप्रणाली बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएसमूर्ति, अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मगण उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में रहे सक्रिय :सुधीर सिंह

Next Story

झांसी :संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिरकर यात्री की मौत

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।