झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में भाजपा अध्यक्ष सुधीर सिंह ने आज अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनसे एसआईआर अभियान के संदर्भ में वार्ता की ।


यहां कचहरी सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का अधिवक्ता परिषद ने स्वागत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कचहरी में गली- गली अधिवक्ताओं के बस्तों पर जाकर मुलाकात की साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा बड़े हर्ष उल्लास से स्वागत किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिवक्ता भवन में सभी अधिवक्ताओं से संवाद किया और गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संदर्भ में वार्ता की । इस दौरान जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा ” मैं भी एक अधिवक्ता हूं अधिवक्ताओं की समस्याओं का मुझे पूर्ण ज्ञान है ।मै अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी समस्याओं का निराकरण के लिए मैं सदैव खड़ा हूं ।

बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्षता की संचालन महामंत्री छोटेलाल वर्मा ने किया! उपस्थिति रहे । अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित एसआईआर को लेकर संगोष्ठी में अधिवक्ता प्रभात शर्मा,, रवि गोस्वामी, संजय पांडे, अशोक पटेरिया, रानू देवलिया, तेज सिंह गौर, सत्यप्रकाश राजपूत, साधना पटेल, संजय शर्मा, रोहित गोटनकर उपस्थित रहे ।
