दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

झांसी :नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में न्यायालय एफटीसी (ओएडब्ल्यू ) द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त मुन्नालाल उर्फ मुन्ना पुत्र भगवत अहिरवार निवासी ककरवई को दोषी पाए जाने के बाद आज 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने से दण्जित किया गया।

22 मार्च 2022 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरवई पर मु.अ.सं. 23/2022 धारा- 376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में झाँसी पुलिस एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी।

इस क्रम में आज न्यायालय एफटीसी द्वारा अभियुक्त मुन्नालाल उर्फ मुन्ना पुत्र भगवत अहिरवार निवासी ककरवई को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने से दण्जित किया गया।

दण्डित कराने में एडीजीसी चन्द्रप्रकाश शर्मा, विवेचक उनि राजपाल सिंह, कोर्ट मुहर्रिर हेका नीरज कुमार, कोर्ट मुहर्रिर मका0 भारती रावत, विशेष कोर्ट मुहर्रिर मका 631 अर्चना व पैरोकार मका जीतू थाना ककरवई, जनपद झाँसी का विशेष योगदान रहा ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: एसएसपी ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Next Story

झांसी रेल मंडल में जल संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।