बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

झांसी :कांग्रेसियों ने किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

//

झांसी।बुंदेलखंड के झांसी में कांग्रेसियों न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वारण दिवस के अवसर पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आज शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने कचहरी चौराहा पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा ” आज हम सबको बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है जो ताकत हमें बाबा साहब के संविधान ने दी है, उसी ताकत का सही इस्तमाल करके हम सबको अपने देश की रक्षा करनी है। ”
निवर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा ” बाबा साहब के संविधान में हमें बोलने की आजादी दी है अपनी बात रखने की आजादी दी है लेकिन वर्तमान सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का लगातार प्रयास कर रही है। ”

शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश और देश की वर्तमान सरकार संविधान के खिलाफ जाकर कार्य कर रही है और लगातार संविधान का गलत उपयोग कर रही है । इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि वोट चोरी कराकर भाजपा सत्ता हासिल करना चाहती है लेकिन हम सब कांग्रेसी आज यह प्रण लेते हैं कि बाबा साहब के बनाए हुए संविधान पर चलकर भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने का काम करेंगे और निश्चित ही शहर झांसी में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे।

उक्त अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ,पूर्व मेयर प्रत्याशी अरविंद बबलू, राजकुमार सेन ,हरिओम श्रीवास, एम सी वर्मा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ,शाहनवाज खान प्रशांत वर्मा समेत अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा

Next Story

भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर हम सबके पथप्रदर्शक :सुधीर सिंह

Latest from Jhansi