रंगदारी मांगने के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी :नाबालिग के साथ अनैतिक कृत्य कर वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में आज पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इन पर एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक कृत्य कर वीडियो बनाने और रंगदारी के रूप में 05 लाख की मांग करने का आरोप है।

रंगदारी मांगने के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तारक्षेत्राधिकार गरौठा असमा वकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज वांछितों की तलाश की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग के साथ कुकृत्य को अंजाम देने के आरोपी लाखेरी नदी के पीछे जंगल में छिपे हुए हैं।

प्राप्त सूचना पर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके की घेराबंदी की, खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख अभियुक्तोँ ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अभियुक्त वैभव पटसारिया (19)के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे उसके साथी विशाल पटसारिया(21) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और मामले में आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

दोनों अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :यूरिडा डिप्टी सीईओ ने सीएम ग्रिड्स योजना फेज-1 के अन्तर्गत हो रहे काम का लिया जायजा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को