झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) मतदाता गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर )अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय करने में जुटी है ।

इसी क्रम में आज जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने आज भाजपा कार्यालय पर में अनुसूचित ,पिछड़ा वर्ग ,एवं महिला मोर्चा तथा मंडल प्रभारियों की संयुक्त बैठक की । बैठक एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ,पूर्व जिलाध्यक्ष अरिदमन सिंह एवं महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि के आतिथ्य में संपन्न हुई ।

बैठक में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर)अभियान की समीक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता हुई जिसमें सभी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा ” आप सभी भाजपा के जिम्मेवार कार्यकर्ता है और आप सभी दिन रात भारतीय जनता पार्टी के लिए परिश्रम करते है । वर्तमान में मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है जिसमें आप सभी की भी पूर्ण भागीदारी होनी चाहिए।”
जिलाध्यक्ष ने कहा ” मतदाता पुनरीक्षण का पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हम सब अगले 5 दिन तक चाहे भाजपा पदाधिकारी हो ,मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हो ,बूथ अध्यक्ष हो या बूथ प्रवासी हम सभी घर घर जाकर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क करेंगे और चल रही एसआईआर की प्रक्रिया में कितने मतदाताओं के फॉर्म जमा हो गए है और कितने मतदाताओं के बाकी है यह देखेंगे। इसके साथ यह भी अति आवश्यक है इसके साथ नए मतदाताओं के भी फॉर्म 6 भरवाना है ताकि आने वाले चुनावों में नवीन मतदाता भी अपने मत की आहूति दे और राष्ट्र के लिए स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में सहायक बन सके। इसलिए आप अगले 5 दिन अपने कार्य छोड़कर लोकतंत्र निर्माण के लिए शुद्ध मतदाता सूची निर्माण करवाने में सहायक बने।
इस अवसर पर मोहन सिंह यादव, राजकांतेशवर्मा ,जगदीश,साहू,करुणेश बाजपेई, अंकुर दीक्षित, अमित साहू, नंदकिशोर भिलवारे,अमित श्रीवास्तव, संजीव तिवारी,दिनेश प्रताप सिंह, चित्रा सिंह, मीनू राजावत, ममता साहू ,कविता शर्मा,नूपुर पाठक,ममता चौरसिया,वंदना मिश्रा,गायत्री समेले ,मिथलेश साहू ,विनीत खटीक सहित भाजपा की जिला मॉनिटरिंग टीम के सदस्य एवं मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
