झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आज एसएसपी झांसी को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी जिला इकाई के जिला अध्यक्ष पंडित ऋषिकेश रावत और महानगर अध्यक्ष डॉक्टर विवेक बाजपेई की अगवाई में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने आज झांसी एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में मध्य प्रदेश के अजेक्स के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान की कड़ी भर्तस्ना की।
ज्ञापन में कहा गया कि ब्राह्मण समाज ऐसे उच्च पदों पर बैठे व्यक्ति की इतनी अपमानजनक टिप्पणी का घोर विरोध करता है और ऐसे बयान की कड़ी भर्तस्नाकरता है। इस अत्यंत आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में अत्यंत असंतोष और अपमान का अनुभव किया जा रहा है ।
ज्ञापन में कहा गया कि ऐसे बयानों से समाज विशेष ,धर्म विशेष ,जाति विशेष की भावना को आघात पहुंचाना, अपमानित करना और ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नजर आ रहा है इसलिए शासन प्रशासन से अनुरोध है कि संबंधित के विरुद्ध स्वत संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाए और अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाए।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी जिला इकाई ही नहीं महिलाओं, नारी शक्ति, बेटियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए सामाजिक के साथ-साथ धार्मिक और राजनीतिक रूप से भी जो संगठन में है वह एकजुट होकर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी जिला इकाई द्वारा राज्य और केंद्रीय मानव अधिकार आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया कि संबंधित अधिकारी के वीडियो वक्तव्य को जो संवैधानिक लिहाज से भी खिलाफ है ,स्वतः संज्ञान लेते हुए दंडित करें ,प्रशासनिक सेवा से पृथक करें और प्रशासनिक अधिकारी होकर ऐसे वक्तव्य जारी करना प्रशासनिक सेवा के अधिनियम आचरण के विरुद्ध है। इसको देखते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन मुख्यमंत्री के साथ-साथ डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ नेता प्रतिपक्ष से भी मिलकर कर अपना पक्ष रखेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
