आबकारी विभाग के विशेष अभियान

झांसी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के विशेष अभियान में 223 लीटर अवैध शराब बरामद

//

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मथुरा कॉलोनी सिमराहा, पहूंच नदी, सुखनई नदी के किनारे, खनियन चौराहा, ग्राम अठोदना व डेरा श्रीनगर, कनकने, देवरी सिंहपुरा, चुरारा में दबिश दी गई।

 आबकारी विभाग के विशेष अभियान

दबिश के दौरान 223 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 04 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्रवाई में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

 आबकारी विभाग के विशेष अभियान

आज मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी एवं हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झांसी तथा आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे। चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

 आबकारी विभाग के विशेष अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावनी भी दी गयी। साथ ही अवैध शराब या अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब और कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया एवं पूर्ण रूप से पीओसी मशीन से शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए गए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित दोषी को 03 वर्ष का कारावास व 10 हजार जुर्माना

Next Story

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को गति देने घर से निकले युवा: सुधीर सिंह

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में एलुम्नाई मीट का हुआ आयोजन

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू ) में गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग