झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मथुरा कॉलोनी सिमराहा, पहूंच नदी, सुखनई नदी के किनारे, खनियन चौराहा, ग्राम अठोदना व डेरा श्रीनगर, कनकने, देवरी सिंहपुरा, चुरारा में दबिश दी गई।


दबिश के दौरान 223 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 04 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्रवाई में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

आज मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी एवं हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झांसी तथा आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे। चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावनी भी दी गयी। साथ ही अवैध शराब या अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब और कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया एवं पूर्ण रूप से पीओसी मशीन से शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए गए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
