बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में एलुम्नाई मीट का हुआ आयोजन

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू ) में गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग तथा यूथ चर्चा द्वारा आयोजित एलुम्नाई मीट 2025 का सफल आयोजन उत्साहपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस अधिकारी ) प्रज्ज्वल अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. आलोक कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अंजली सक्सेना द्वारा किया गया। मंच पर डॉ. धर्मेंद्र बादल, डॉ. ममता सिंह, प्रो. अवनीश कुमार, डॉ. वंदना, डॉ. सीमा सिंह और लावण्या रतन की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “निरंतर प्रयास और सही दिशा ही सफलता का असली समीकरण है।”

यूथ चर्चा के संस्थापक यश चौरसिया और सह-संस्थापक गौरव खरे ने विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा “युवा अपनी मेहनत से हर लक्ष्य को संभव बना सकते हैं।”

डॉ. अंजली सक्सेना ने प्रज्वल अग्रवाल का गर्व से स्वागत करते हुए प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस ) में चयनित होने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा “आपकी लगन, दृढ़ता और उत्कृष्ट शैक्षणिक उत्कृष्टता ने हम सभी को सम्मान और प्रेरणा दी है। ईश्वर करे कि यह उपलब्धि आपके सफल भविष्य की शुरुआत का प्रतीक बने।”

कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि का विशेष पॉडकास्ट इंटरव्यू भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें कैरियर, सांख्यिकी और जीवन दर्शन पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए।

इस सफल आयोजन में नीमी, प्रतिका, रुद्र, श्रुति, प्रतिष्ठा, दिव्यांशी, विशेश, शिवम, देव, अमन और रौनक विद्यार्थियों का उत्कृष्ट योगदान सराहनीय रहा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेजर ध्यानचंद पुण्यतिथि : झांसीवासियों ने किया दद्दा ध्यानचंद को याद

Next Story

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से