एडी बेसिक

एडी बेसिक से की महिला शिक्षकों ने की मुलाकात,भेंट की तलवार व पगड़ी

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के पद पर नववियुक्त संतोष कुमार देव पांडेय ने आज पदभार ग्रहण किया और इस अवसर पर महिला शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की ।

महिला शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में प्रदेश की संगठन मंत्री संगीता सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री पांडेय से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने शुभकामनाएं दी और उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई का प्रतीक चिन्ह तलवार व पगड़ी भेंट की।

लंबे समय से रिक्त एडी बेसिक के पद पर नव नियुक्त श्री पांडेय से प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने महिला शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की तथा जनपद में शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा की । प्रतिनिधि मंडल की समस्त शिक्षिकाओं को शिक्षा में सुधार हेतु किए जाने वाले हर कार्य में सहयोग करने का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक संतोष कुमार देव पांडेय ने आश्वासन दिया।

इस मौके शिक्षिका किरन लता,प्रीति चौरसिया, रीता सोलंकी, दीपा रायकबार आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी की चिरगांव नगर पालिका में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न

Next Story

गणना प्रपत्र भरें और बीएलओ को जमा कराएं, स्वयं मतदाता बनें और अपनों को बनाएं :सुधीर सिंह

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से