झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित हिस्ट्रीशीटर शातिर इनामी बदमाश को देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र में हुई तो बड़ी चोरी की घटनाओं के मामले में वांछित था और काफी समय से फरार था, जिसके ऊपर 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रेम नगर थाना पुलिस कल अपने क्षेत्र में इम्तियाज की पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी ,इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वांछित बदमाश इनामी बदमाश बिजौली से नगरा की ओर जाने वाले रास्ते पर दिखाई दिया है।
इस सूचना पर पुलिस नेतृत्व कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस बीच संदिग्ध रास्ते से आता हुआ दिखाई दिया। वह मोटरसाइकिल पर सवार था और जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस जल्दबाजी में वह मोटरसाइकिल से गिर गया और पैदल ही भागने लगा ।
इस पर पुलिस ने उसे रोकने को कहा लेकिन वह रुका नहीं और उसने पलट कर पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी आत्म सुरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश करण वर्मा उर्फ किशन कुमार उर्फ कृष्ण कुमार निवासी सैयद नगर नगर थाना प्रेम नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह चोरी के दो मामलों में वांछित चल रहा था जिसे आज मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
मुठभेड़ में घायल हुए करण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसके पास से एक दद तमंचा 315 बोर , दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
