झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात माह के दौरान नियमों को लेकर आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, वरिष्ठ पत्रकारों और संस्थाओं के सदस्यों को आज यातायात समारोह के दौरान सम्मानित किया गया ।


यहां दीं दयाल सभागार में आयोजिय यातायात समारोह की अध्यक्षता एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने की और कार्यक्रमकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के साथ अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद के साथ प्रभारी निरीक्षक यातायात उमाकांत ओझा ,सी ओ यातायात देवेन्द्र नाथ मिश्र आदि की मौजूदगी रही ।
समारोह के दौरान इस पूरे माह की गई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्थाओं और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात माह का सफल संचालन करने वाले सभी यातायात कर्मियों का आभार जताया । यातायात माह में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं यातायात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
नवंबर माह में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के बड़े पैमाने पर चालान किए गए। लोगों को हेलमेट पहनना ,स्पीड पर नियंत्रण रखना ,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता जैसे नियमों को न केवल भली-भांति समझाया गया बल्कि बार-बार इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया भी कङा रहा और बड़े पैमाने पर चालान भी किए गए। इतना ही नहीं इस दौरान विभिन्न संस्थाएं भी यातायात जागरूकता को लेकर पुलिस और ट्रैफिक विभाग से जुड़ी और सब ने मिलकर झांसी को अधिक सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ।स्कूलों में भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि यह केवल एक माह की बात नहीं है । यातायात नियमों को लेकर सभी को हमेशा जागरूक रहना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए यदि लोग ऐसा नहीं करते हैं तो अब उन्हें कड़ाई से यह बात समझे जाएगी क्योंकि इस सारी मुहिम का उद्देश्य हर एक जीवन को सुरक्षित बनाना है।उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की की इस मुहिम में वह पुलिस का सहयोग करें ।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि पुलिस हर किसी के पीछे डंडा लेकर नहीं पड़ना चाहती लेकिन नियमों की पालना भी बहुत जरूरी है खासतौर पर सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए नियमों का पालन सभी के द्वारा करना बेहद जरूरी है। यह सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस अपनी पूरी जीवटता के साथ काम कर रही है। आम जनता से उन्होंने अपील की कि पुलिस का सहयोग करें ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या को लगातार काम किया जा सके और बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित किया जा सकेकार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया जबकि आभार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा अरविन्द कुमार ने किया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारी/कर्मचारीगण तथा आमजनमानस को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी।कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया जबकि आभार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा अरविन्द कुमार ने किया कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया जबकि आभार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा अरविन्द कुमार ने व्यक्त किया ।
