झांसी । उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम के तहत स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 55 टैबलेट का वितरण राजकीय पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज झांसी में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा किया गया।


श्री शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए समाज में योगदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान न केवल झांसी बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड एवं उत्तर प्रदेश का गौरव है। यहाँ संचालित पाठ्यक्रम आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं, जिनके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाता है।
कार्यक्रम में सदर विधायक ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा “अपने माता-पिता की सेवा और देश की सेवा, दोनों को जीवन का ध्येय बनाएं। आज आप यहाँ तक पहुँचे हैं, क्योंकि हर समय आपके माता-पिता ने आपका ध्यान रखा है। अब यह आपका दायित्व है कि अपने कौशल और ज्ञान से देश को आगे बढ़ाएँ और अपने परिवार का गौरव बढ़ाएँ।” l

संचालन के दौरान संस्थान के निदेशक डाॅ. अंशुल जैन ने पैरामेडिकल झांसी की उपलब्धियों के बारे में बताया व छात्र-छात्राओं की भूमिका एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि संस्थान का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड है, जो इस बात का प्रमाण है कि यहाँ से प्रशिक्षित विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
महाविद्यालय के डीन/ प्रधानाचार्य प्रो. डाॅ. मधुसूदन ने स्वस्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के महत्व और छात्र सहायता शोधात्मक वातावरण की निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस संकल्प को कार्यक्रम संयोजक डाॅ. लवीन मसिह द्वारा भी दोहराया गया।
अंत में कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. दुष्यंत , डाॅ. योगेश पांचाल, डाॅ. लवीन मसिह एवं डाॅ. सीमान्त पाण्डेय सहित समस्त छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
