झांसी । बुंदेलखंड के झांसी के बबीना विधानसभा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने उनके क्षेत्र में किसानों को खाद की उपलब्धता में आ रही बड़ी परेशानियां को देखते हुए खाद की आबाध बिक्री सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को आज पत्र लिखा ।

बबीना विधायक ने लिखे पत्र में बताया कि जनपद के उप निबंधक एवं जिला प्रबंधक सहकारिता जनपद में सहकारी समितियां के सचिवों को संरक्षण देकर किसानों की खाद बिक्री में बड़े पैमाने पर दलाली करवा रहे हैं और मोटा कमीशन वसूल कर रहे हैं जिससे किसान परेशान है ।
समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी है प्रदेश की किसान हितैषी सरकार द्वारा अधिकारियों को निर्देश है कि प्रत्येक समिति पर किसानों को पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुरक्षित कराई जाए । उक्त अधिकारी जानबूझकर किसानों को खाद सरकारी रेट 270 रुपए होने के बाद भी 500 रूपए में खाद की बोरी बिकवा रहे हैं साथ ही किसानों को कम खाद देकर व्यापारियों को खाद दी जा रही है जिससे किसान अपनी आवश्यकता अनुसार खाद व्यापारियों से महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर हैं ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के तहसील झांसी की ग्राम गोवा वाली बबीना और रसोई खेल बडोरा रक्षा पार्लर आदि समितियां पर किसान खाद के लिए काफी परेशान है । अधिकारियों की इस निरंकुश कार्यशैली के कारण किसानों के बीच सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।
बबीना विधायक ने अपने पत्र में जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही काला कालाबाजारी पर भी रोक लगायी जाए । साथ-साथ उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
