झांसी । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा झांसी मण्डल सहित पूरे प्रदेश में चलायी जा रही एम्बुलेन्स की सेवाएं गंभीर मरीज़ों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने में अहम भूमिका निभा रही है ।


झांसी मण्डल के मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि झांसी मण्डल में एनएचएम की एम्बुलेन्स सेवाएँ आम लोगों को आपातकालीन स्थिति में जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। इन सेवाओं से आम लोगों को नि:शुल्क व त्वरित रूप से सरकारी चिकित्सा संस्थान में पहुँचाया जा रहा है जिससे पीड़ित व्यक्तियों को राहत मिल रही है।
एनएचएम के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एम्बुलेन्स सेवाओं का व्यापक विस्तार किया गया है कुछ पुरानी एम्बुलेन्स के स्थान पर अब नयी एम्बुलेन्स आ चुकी हैं। वर्तमान में झांसी मण्डल में सभी श्रेणी की कुल 144 एम्बुलेन्स संचालित हैं। विगत छ:माह में 3.02 लाख मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
झांसी मण्डल में 108 एम्बुलेन्स सेवा की 71 एम्बुलेन्स व 102 एम्बुलेन्स सेवा की 61 एम्बुलेंस चल रही हैं। गंभीर मरीजों को विशेष परिस्थितियों में उच्च चिकित्सा संस्थान पहुँचाने के लिये वेंटीलेटर के साथ 12 एडवांस लाइफ सपोर्ट भी उपलब्ध हैं।
झांसी में 108 एम्बुलेन्स सेवा की 26 और 102 सेवा की 24 एम्बुलेन्स उपलब्ध हैं। जालौन में 108 एम्बुलेन्स सेवा की 23 और 102 सेवा की 21 एम्बुलेन्स उपलब्ध हैं। ललितपुर में 108 एम्बुलेन्स सेवा की 22 और 102 सेवा की 16 एम्बुलेन्स उपलब्ध हैं। मण्डल के हर जिले में वेंटीलेटर के साथ 04 एडवांस लाइफ सपोर्ट भी उपलब्ध हैं।
