नगर निगम का बुलडोज़र

झांसी:अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुलडोज़र

/

झांसी ।बुंदेलखंड के झांसी महानगर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम लगातार नगर निगम चला है और इसी क्रम में आज नगर आयुक्त आकांक्षा राणा के निर्देशों के क्रम में कचहरी चौराहा से लेकर कानपुर रोड बाईपास तक अतिक्रमण हटवाए जाने का अभियान चलाया गया ।

नगर निगम का बुलडोज़र

अतिक्रमण हटवाए जाने का अभियान शुरू करने से पहले लगातार एक सप्ताह से लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी जा रही थी। चेतावनी समयावधि पूरी होने के बाद अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क फुटपाथ पर जूते की दुकान एवं रजाई, कंबल, गद्दा वालों द्वारा सड़क पटरी पर किए 76 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर निगम का बुलडोज़र

इसके पश्चात् सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी-3 सी पी पाण्डेय एवं प्रवर्तन दल अधिकारी के नेतृत्व में चंद्रशेखर चौक से सर्किट हाउस तक 155 अवैध विज्ञापन सामग्री हटाए गए तथा रोड पर जो अस्थाई रूप से अतिक्रमण था, उसको हटाया गया। गणेश चौराहा से अटल चौक तक अस्थाई अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस पूरे अभियान के दौरान रू. 70100/- रूपये का जुर्माना वसूला गया।

उक्त अभियान में देवेन्द्र यादव कर अधीक्षक, जेश वर्मा कर अधीक्षक, प्रदीप अग्निहोत्री सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, ओमवीर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असंतुलित होकर पलटी धान से भरी ट्रॉली , किसान की मौत

Next Story

झांसी मेडिकल कॉलेज में नए एंडोस्कोपी रूम का शुभारंभ

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।