एकता यात्रा

झांसी : बबीना विधान सभा में केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में निकाली जाएगी भव्य एकता यात्रा

//

झांसी ।बुंदेलखंड के झांसी की बबीना विधानसभा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत बबीना विधानसभा के चिरगांव मंडल में 17 नवंबर  को  होने जा रही है ।

इस संबंध में  प्रेस वार्ता का आयोजन सर्किट हाउस झांसी के सभागार में आज  हुआ जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा ने बताया  कि  देश की  एकता के आधार वल्लभभाई पटेल  की 150 वीं जन्मजयंती समारोह अभियान के अंतर्गत की 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य बबीना विधानसभा की होने वाली एकता यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उनके साथ झांसी जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि भी इस में सम्मिलित होंगे।

सर्वप्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में जनसभा होगी उसके पश्चात यात्रा का शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री के द्वारा होगा। यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होते हुए मंडी,रामनगर चौराहा,थाना,  पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा,होते हुए मिश्रा ढाबा, पहुंचेगी वहां से  अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंचेगी जहां पुनः एक जनसभा होगी।

उन्होंने बताया प्रत्येक चौराहे पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की जायेगी यात्रा में देशभक्ति गीत ,विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित होंगी और इस यात्रा के माध्यम से हम सभी झांसी जनपदवासी  राष्ट्रपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूरे देश में की जा रही क्योंकि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते है उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य 562 रियासतों को देश में शामिल करके उन्होंने ही किया।

इस अवसर पर एमएलसी रमा निरंजन,जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ,यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा,महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि,नंदकिशोर भिलवारे,विकास कुशवाहा,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी भाजयुमो, हेमंत पांचाल,भूपेंद्र रायकवार,रवि पाल,मनोज झारखड़िया,पवन राजपूत ,अनिल मुस्तारियाआदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी एसएसपी ने कोतवाली गरौठा का किया वार्षिक निरीक्षण ,ग्राम प्रहरियों को बांटे शॉल

Next Story

झांसी :रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित “आर्ट एग्ज़िबिशन” का हुआ शुभारंभ

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से