महिला का शव

झांसी: महिला का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक महिला का शव तालाब किनारे पाए जाने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया नगर स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे एक तालाब के पास से सुबह-सुबह एक महिला का शव मिला ।मृतक महिला की पहचान शीला देवी ( 55)  के रूप में हुई है।

महिला का शव

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शीला देवी विगत दिवस दोपहर तकरीबन तीन बजे से लापता थी, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर शक जताया है ।परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उस युवक का ही इस घटना में हाथ हो सकता है।

महिला का शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच शुरू कर दी। परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया तथा उससे पूछताछ की जा रही है । इस घटनाक्रम को लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने दिवंगत रेलवे कर्मचारी के परिजनों को किया एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान

Next Story

आईजीआरएस पोर्टल शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज लगातार सातवीं बार पहले स्थान पर

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को