झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक महिला का शव तालाब किनारे पाए जाने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया नगर स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे एक तालाब के पास से सुबह-सुबह एक महिला का शव मिला ।मृतक महिला की पहचान शीला देवी ( 55) के रूप में हुई है।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शीला देवी विगत दिवस दोपहर तकरीबन तीन बजे से लापता थी, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर शक जताया है ।परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उस युवक का ही इस घटना में हाथ हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच शुरू कर दी। परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया तथा उससे पूछताछ की जा रही है । इस घटनाक्रम को लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
