झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक स्थान पर अवैध रूप से इस्तेमाल किये जा रहे लाउडस्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू की है।


एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में शुरू किए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत पिछले दो दिनों में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 187 धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई जहां पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए थे ।इन स्थानों की जांच पर कुल 208 स्पीकर पाए गए और जांच के दौरान 70 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए ।
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 43 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को कम कराकर मानक के अनुरूप किया गया तथा अवैध रूप से धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 27 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया ।उतरवाए गए लाउडस्पीकर में से 12 को विद्यालयों और महाविद्यालय में वितरित कर दिया गया है ।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह अभियान सतत रूप से जारी है और सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वह धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही लाउडस्पीकरों का प्रयोग करें।
