झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस स्टेशन से जिन चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का कल शुभारंभ करने जा रहे हैं उनमें से एक वंदे भारत ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच चलाई जाएगी जो बुंदेलखंड क्षेत्र के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगी, ऐसी उम्मीद उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार ने आज जताई।


यहां झांसी रेल मंडल प्रबंधक सभागार में पत्रकार वार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम ने बताया कि देश के रेल नेटवर्क में गति सुविधा और आधुनिकता के नए अध्याय को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 नवंबर को चार नए वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ बनारस स्टेशन से करने जा रहे हैं। इन चार ट्रेनों में शामिल एक वंदे भारत ट्रेन बनारस से बुंदेलखंड के प्रसिद्ध पर्यटन नगर खजुराहो तक चलाई जाएगी।यह मार्ग धार्मिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण देश विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है ।इस ट्रेन के संचालन से इस क्षेत्र में पर्यटन, स्थानीय व्यापार ,हस्तशिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
श्री कुमार ने बताया कि बनारस खजुराहो वंदे भारत के साथ ही प्रधानमंत्री कल लखनऊ -सहारनपुर फिरोजपुर -दिल्ली और एर्नाकुलम -बेंगलुरु रोड पर चलने वाली तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी जो भारतीय रेलवे के तीव्र प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया जाएगा ।रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर को सुसज्जित किया जा रहा है और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पारंपरिक स्वागत समारोह के साथ-साथ जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ।विभिन्न स्टेशनों पर जनप्रतिनिधि ,स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में आठ कोच होंगे जो सुबह 8:05 पर बनारस से रवाना होगी और यह ट्रेन 16:25 पर खजुराहो स्टेशन पर पहुंच जाएगी ।इस ट्रेन के नियमित संचालन की जानकारी अलग से साझा की जाएगी।
डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय इंजीनियरिंग क्षमता स्वदेशी तकनीक और रेलवे की आधुनिकता की पहचान बन चुकी है तीव्र गति अत्याधुनिक सुविधाएं पर्यावरण अनुकूल तकनीक और उत्कृष्ट यात्री अनुभव के साथ यह ट्रेनिंग देश के रेल नेटवर्क में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं बनारस से खजुराहो तक चलने वाली नई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर्यटन संवर्धन और क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी यह ट्रेन पर्यटन के एक सर्किट में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ।पर्यटकों के लिए दिल्ली से खजुराहो और खजुराहो से बनारस जाना आसान होगा।
इस दौरान अपर रेल मंडल प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा ,अपर मंडल रेल ( परिचालन ) नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा तथा जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
