मतदाता गहन पुनरीक्षण जागरूकता कार्यशाला

मतदाता गहन पुनरीक्षण के संबंध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

/

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में आज मतदाता गहन पुनरीक्षण के संबंध में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उदयन पालीवाल रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि शर्मा सदर विधायक, महापौर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम रहे, अध्यक्षता झांसी महानगर के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने की।

मतदाता गहन पुनरीक्षण जागरूकता कार्यशाला

अपने संबोधन में हेमंत परिहार ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण की तिथि 4 नवंबर से 4 दिसंबर निर्धारित की गई है जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र प्रत्येक मतदाता को देंगे, जिसे भरना अनिवार्य है। इसमें नागरिक को सतर्कता के साथ अपने पूर्ण प्रपत्रों के साथ गणना पत्र भरना है ताकि आपका वोट देने का अधिकार सुरक्षित रहे और एक पूर्ण निष्पक्ष एवं शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण हो क्योंकि मतदाता सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है।

मतदाता गहन पुनरीक्षण जागरूकता कार्यशाला
सदर विधायक रवि शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी गाइडलाइन सरकार द्वारा दी गई है उसके अनुसार मतदाता की पहचान हो कोई भी मतदाता छूटने ना पाए यह जिम्मेवारी हम सबकी है। आने वाला समय लोकतंत्र में नई परिभाषा लिखेगा। इसलिए हम सभी पूर्ण मनोयोग से इस कार्य में लगे और सरकार के इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाए।मुख्य अतिथि उदयन पालीवाल जी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बनाए गए बीएलए एवं बूथ अध्यक्षों को विस्तार से अभियान के विषय में बताया।

इस अवसर पर रामनरेश तिवारी, मुकेश मिश्रा, जयदेव पुरोहित, संतोष सोनी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नंदकिशोर भिलवारे, विकास कुशवाहा, निशांत शुक्ल, सलिल तिवारी, परमजीत सिंह, अभिषेक जैन, चेतन ओझा, अंकुर दीक्षित, अंकित साहू, सुरेश मनकानी, अमित साहू, मोनू शिवहरे, हरिमोहन सोनी, अनुज नीखरा, सुशीला दुबे, लखन कुशवाहा, उमाशंकर राय, प्रद्युम्न दुबे, देवेंद्र दुबे , दिगंत चतुर्वेदी, दिलीप पुरी, कपिल बिरसैनिया, अमित सिंह जादौन, कल्लू पूरी, बंटी सोनी, निर्मल कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, हेमंत पांचाल, भूपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक जैन एवं आभार अखिलेश गुप्ता ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष का कठोर कारावास , 10 हजार रुपए अर्थदण्ड

Next Story

मतदाता पुनरीक्षण अभियान से मिलेगी पारदर्शी, शुद्ध मतदाता सूची:राजीव सिंह

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को