झांसी। बुंदेलखंड में झांसी नगर निगम की नई नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।


यहां नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपने कक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों से परिचय लिया तथा विभाग के कामकाज के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप जनता से जुड़े हुए सभी कार्यों को समय से और गुणवत्ता पर पूर्वक पूरा करने के निर्देश
दिए।
गौरतलब है कि सुश्री आकांक्षा आईएएस अधिकारी है और प्रयागराज में कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है वह मूल रूप से जालौन के उरई की रहने वाली है
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
