झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी बाजार कीमत लगभग तीन लाख है।

कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के थाना बौडापुर निवासी सलमान खान पुत्र शाहिद खान को 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। यह गंजा प्लास्टिक की एक बोरी से बरामद किया गया।
थाना कोतवाली में सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
