भगोड़ा कलेक्शन मुठभेड़ में गिरफ्तार

ग्वालियर की कंपनी का भगोड़ा कलेक्शन एजेंट झांसी में मुठभेड़ में गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम की रविवार तड़के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में ग्वालियर की कंपनी का भगोड़ा कलेक्शन एजेंट गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

भगोड़ा कलेक्शन मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने यहां पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर की कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक राकेश गर्ग ने झांसी के थाना नवाबाद में दी गई तहरीर में बताया था कि उनका एक कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू उत्तर मध्य रेलवे कार्यालय झांसी का नगदी कलेक्शन कर रूपयों को एसबीआई शाखा रेलवे में जमा करता है लेकिन इस बार वह पैसों के साथ लापता है ।इस संबंध में थाना नवाबाद में अंशुल साहू के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था।

भगोड़ा कलेक्शन मुठभेड़ में गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले के खुलासे के लिए  टीमों का गठन किया गया था।भगोड़े कलेक्शन एजेंट की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत थी।।इसी दौरान आज तड़के जब थाना नवाबाद और स्वाट टीम वाहन चेकिंग में लगी थी ।इस दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम का नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवंतपुरा रोड से कारगुआं जी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों से आमना सामना हो गया। मुठभेड़ में अंशुल साहू के पैर पर गोली लगी और उसको पुलिस ने दबोच लिया ।उसके एक अन्य साथी जीवन साहू को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया ।


दोनों के पास से एक 315 बोर का तमंचा ,दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए इसके अलावा अंशुल के पास से रेलवे कलेक्शन का रुपया और एक बिना नंबर की कर भी बरामद की गई।उन्होंने बताया कि अंशुल ने अपने मामा जीवन साहू के साथ मिलकर पैसों के गवन की योजना बनाई थी प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि अंशुल के ऊपर काफी कर्ज हो गया था और उसने इस कर्ज को चुकाने तथा अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए अपने मामा के साथ मिलकर दिवाली के पहले तीन दिन के कलेक्शन के गबन की योजना बनाई।

एसएसपी ने इस मामले में पूरी रकमि 69,78,64 -रूपए की वापसी सुनिश्चित कराने के लिए नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम की तारीफ करते हुए टीम को 25 हज़ार इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा की।

घायल अंशुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जनपद में जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Next Story

रतनगढ़ माता की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलटी महिला की मौत, 14 घायल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से