स्कूल वैन से टकराई स्कूटी

झांसी: स्कूल वैन से टकराई स्कूटी,दादी-पोती की मौत

/

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के  चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी सवार दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूल वैन चालक और एक 7 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्कूल वैन से टकराई स्कूटी

चिरगांव के हिबिस्कस स्कूल की बच्चों को लेकर चिरगांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान बेहटा संत गांव के पास वैन चालक ने सड़क पर चल रही एक ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही स्कूटी से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूल वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

स्कूटी सवार कमलाबाई (60) और पोती दुर्गेश (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूल वैन चालक और एक 7 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

दुर्घटना के समय आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल वैन चालक व बच्चे को बाहर निकाला। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दुर्घटना में वैन चालक लखन राजपूत (55) और 07 वर्षीय छात्र हर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतका कमलाबाई मध्य प्रदेश के सलेतरा गांव की निवासी थीं। वह अपने परिवार के साथ भाई दूज का टीका करने और नातिन दुर्गेश का जन्मदिन मनाने के लिए चिरगांव आई थीं। शुक्रवार सुबह वह अपनी पोती के साथ स्कूटी से वापस अपने गांव लौट रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रीय, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखम्ब प्रतियोगिता में झांसी के रवि व अनिल मुख्य निर्णायक

Next Story

झांसी जनपद में जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को