झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने दीपावली और छठ पर्व पर रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षित और सहज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की है।
यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में झांसी रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम)अनिरुद्ध कुमार ने संवाददाताओं को इस संबंध में जानकारी देते हुए आज बताया कि दीपावली और छठ के अवसर पर ट्रेन यात्रियों की बढी हुई संख्या को देखते हुए मंडल प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं जिससे यात्री न केवल सहज और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सके बल्कि उनकी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित भी हो।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ के साथ-साथ सिविल पुलिस भी काफी सहयोग दे रही है। झांसी मंडल से आमतौर पर रोजाना 150 ट्रेन गुजरती हैं लेकिन त्योहारों को देखते हुए इनके साथ ही प्रतिदिन 46 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है ।
इतना ही नहीं जनता की विशेष मांग कर पर औसतन 20 से 22 ट्रेन पिछले एक सप्ताह से चल रही है जिनमें से सात ट्रेनें झांसी मंडल से चलाई जा रही है। झांसी स्टेशन से 6 और एक ग्वालियर से एक ट्रेन चलाई जा रही है। मंडल के प्रमुख स्टेशनों झांसी ,चित्रकूट ,मुरैना और ग्वालियर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर की स्थापना की गई है और इसके अलावा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं।
पर्व के दौरान ट्रेनों में पटाखे और किसी ज्वलनशील पदार्थ को लेकर कोई यात्री ना चले इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है और इसको सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी मिलकर काम कर रहे हैं।
श्री कुमार ने बताया कि झांसी मंडल के मंडल कार्यालय पर एक वार रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है इस बार रूम में झांसी के अलावा चित्रकूट और ग्वालियर के स्टेशनों की भी फोटो लगातार प्रसारित हो रही हैं ताकि वार रूम में मौजूद अधिकारी और पर्यवेक्षक हर स्टेशन पर व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रख सके।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की आवक पर व्यवस्था तथा यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए झांसी और ग्वालियर के रेलवे स्टेशनों पर भी वार रूम बनाए गए हैं ताकि अगर कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो वहां मौजूद अधिकारी और पर्यवेक्षक तुरंत कार्रवाई कर सके और यात्रियों को हो रही समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
डीआरएम ने स्पष्ट किया कि झांसी मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों और विशेष ट्रेनों के साथ-साथ जनता की मांग पर शुरू की गई सभी ट्रेनों को समय से चलाने के लिए मंडल प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है। विशेष ट्रेनों का संचालन भी समय से कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही साथ सामान्य ट्रेनों को भी समय से ही चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ट्रेनों में चलने वाले आरपीएफ के स्टाफ की संख्या को भी दोगुना कर दिया गया है ।उन्होंने यात्रियों से अपील की कि स्टेशन पर या यात्रा के दौरान अगर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ,असुरक्षा या ओवर रेटिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वह रेल मदद एप का इस्तेमाल करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं। ऐसा करने पर उन्हें जल्द से जल्द मदद मुहैया कराई जाएगी और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन