झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में लम्बे इंतज़ार के बाद आज जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आज संपन्न हो गया।
मतदान को लेकर वकीलों के बीच सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिला । सुबह 09 बजे से पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।मतदान स्थल पर वोटरों की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदान प्रक्रिया करीब शाम 06 बजे तक चली और सभी 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 1888,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1883, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1881, महामंत्री पद के लिए 1888, कोषाध्यक्ष के लिए 1886, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 1896, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 1905, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए 1905, वरिष्ठ सदस्य पर 1888 तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए 1880 वोट पड़े। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।
मतदान के दौरान किसी भी किस्म की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती न्यायलय परिसर में की गयी। मतदान के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी महकमे के अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एल्डर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नारायण दि्वेदी के साथ ही मतदान अधिकारी कृष्ण कांत गुप्ता एड, नंदकिशोर बट्टा एड, रवि मोहन माथुर, प्रभात शर्मा,अफजाल अहमद, चंचल शर्मा, गीता बौद्ध,वासुदेव,नरेन्द्र बिरथरे, आदि की देखरेख में मतपेटियों को सील किया गया। एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन ने पुलिस अधिकारियों,मीडियाकर्मियों व सभी अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आभार जताया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन