गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी

गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी पाकर खिले महिला लाभार्थियों के चेहरे

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में  दीपावली के अवसर पर गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान के शुभारंभ पर नि:शुल्क सिलेंडर मिलने से उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों के चेहरे  खिले नज़र आये ।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से 1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान का शुभारंभ किया।

जनपद में इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक मऊरानीपुर डॉ. रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद  रामतीर्थ सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद एवं अपर जिलाधिकारी न्याय  अरुण कुमार गौड़ द्वारा पुष्प गुच्छ बैठ कर स्वागत किया।

जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 215295 लाभार्थी पंजीकृत हैं। आज के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत  सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक एवं सिलेंडर वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया।

दीपावली के अवसर पर नि:शुल्क सिलेंडर मिलने से लाभार्थी महिलाएँ अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि “सरकार हो तो ऐसी, जो त्योहारों पर भी अपने लाभार्थियों का ध्यान रखे और हर घर में खुशियों का प्रकाश फैलाए।”

जिला पूर्ति अधिकारी सोम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद के सभी 215295 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को शासन की मंशानुसार नि:शुल्क एलपीजी रिफिल प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक सिलेंडर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य 894.48 रुपए प्रति सिलेंडर है, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी रुपये 335.40/- प्रति सिलेण्डर दी जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शेष रु0 559.58/- प्रति सिलेण्डर सब्सिडी की पूर्ति प्रतिपूर्ति की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नाबालिग से दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार 

Next Story

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी