एडीजी कानपुर

झांसी में सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी कानपुर ने लिया तैयारियों का जायजा

/

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकदिवसीय झांसी दौरे के मद्देनजर जहां एक और प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में लगा हुआ है वहीं इसी बीच अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर ज़ोन आलोक कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया ,साथ ही साथ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

एडीजी कानपुर

एडीजी कानपुर ने बताया ” पहले झांसी में और उसके बाद जालौन में मुख्यमंत्री जी का भ्रमण,कन्वेंशन हॉल जहां हम लोग खड़े हुए हैं इसका उद्घाटन, उसके बाद एक क्रीड़ा भारती का कार्यक्रम है।  जनपद मे जो डेवलपमेंट हुआ है उसकी एक समीक्षा बैठक होगी, कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी। दोनों ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण हमारे सभी अधिकारियों ने कर लिया है, मौके पर जो सुरक्षा व्यवस्था की जो आवश्यकता है उसके लिए पर्याप्त पुलिस बल दिया हुआ है। हमारी स्पेशलाइज एजेंसीज वहां पर लगाई हुई हैं।  दोनों जगह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है ।आज इसी की तैयारी में एक रिहर्सल किया जा रहा है ताकि अगर कोई आवश्यकता हो तो उसका पुनरावलोकन कर लिया जाए । कल के लिए हम पूरी तैयार है।”

एडीजी कानपुर
इससे पहले जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजन स्थल का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसके साथ ही वह कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे और यहां कानून तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग ढाई घंटे तक झांसी में रहेंगे और उनका हेलीकॉप्टर सुबह 10:55 पर कन्वेंशन सेंटर में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर ही उतरेगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और इतना हीं नहीं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने भी रूट डायवर्जन सहित अन्य सभी जरूरी तैयारी कर ली है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वदेशी अपनाएं, देश का पैसा देश मे ही रहेगा तो हम आत्मनिर्भर बनेंगे : संजय निषाद

Next Story

खिलाड़ियों को सरकार दे रही प्रोत्साहन के साथ सीधी नौकरियां :योगी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)