झांसी में कांग्रेसियों ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने आज शहर कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई साथ ही साथ इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जन्मदिन भी केक काटकर और बाजार में मिठाई बताकर मनाया।


यहां शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ और इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि को रामायण का रचयिता एवं संस्कृति का आदि कवि कहा जाता है उन्होंने नारद मुनि के उपदेश से प्रेरित होकर सत्य की राह अपनाई थी महर्षि वाल्मीकि का जीवन दान इच्छा शक्ति और मानवता की क्रूरता पर विजय का प्रतीक है।
आज ही के दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भी जन्मदिन मनाते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज हम प्रण करते हैं कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे और झांसी विधानसभा के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा सिम जीतकर अपनी पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे ।
इस दौरान राजकुमार सिंह अशोक कंसोरिया , एम सी वर्मा ,हरिओम श्रीवास सहित कई अन्य पदाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान ने किया और अंत में राजकुमार सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वैभवसिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफिशिएंसी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Next Story

हाई टेंशन तार की चपेट में आकर हुई तीन की मौत

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)