झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में 08 साल के बच्चे का शव अपने ही घर में मिलने से सनसनी फैल गई है।
मामला लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव का है। सूत्रों के अनुसार मुकेश तीसरी कक्षा का छात्र था।मुकेश के माता-पिता उसे दिन के समय घर पर अकेला छोड़कर काम के लिए गए थे। शाम को जब वह लोग वापस आए तो बच्चा घर में नहीं था।
इसके बाद परिजनों ने पहले आसपास और फिर पूरे गांव में ही बच्चे की खोज शुरू की लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला। परिजन लगातार बालक की खोजबीन में लगे थे । काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान भूसे के कमरे में मासूम मुकेश का शव पड़ा मिला। देर रात बालक का शव घर में ही भूसे के कमरे में मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया ।
इसकी जानकारी मिलने पर आला अधिकारी तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि बालक के पिता ने उसके गायब होने की सूचना थाना पुलिस को दी थी जिसके बाद मामला पंजीकृत कर लिया गया था और थाना प्रभारी सुनीता मिश्रा अपनी टीम के साथ बच्ची बच्चे की तलाश में जुटी थीं । इसी खोजबीन के दौरान बच्चों का शव घर में ही भूसे के कमरे में मिला। तत्काल ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जरूरी साक्ष्य एकत्र करए गए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह बच्चा दिन में 12-01 बजे से गायब था और उसका शव घर में ही मिला है। यह स्थिति काफी विचित्र है इस कारण परिजनों से हुई बातचीत, अन्य जरूरी उपलब्ध साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गहन जांच के परिणाम स्वरूप ही स्थिति कुछ साफ हो पाएगी।