झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद रितिका तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि आशीष दुबे,संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/ शिशिक्षु) झांसी मंडल की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह में संस्थान के विभिन्न व्यवसायों में अव्वल स्थान प्राप्त करने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । नोडल प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने प्रशिक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा, कार्यदेशक जितेंद्र सिंह, माजिद खान,संगीता खड्डर,अनीता मिश्रा, अनुदेशक रविंद्र सैनी , जय तिवारी, अमर प्रीत सिंह, पंकज तिवारी, अनुदेशिका सीमा धूपकरिया, सविता हरित, एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन