झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर अंतरराज्यीय चोरों पर शिकंजा कसने में सफलता पाई।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में झांसी पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है और जनपद में अपराध को अंजाम देने वालों को एक के बाद एक सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने देर रात बड़ा गांव थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले शातिरों पर शिकंजा कसा है।
पुलिस ने मुठभेड़ में जिन तीन चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है , उन्होंने 31 अगस्त की रात को थाना बड़ा गांव क्षेत्र अंतर्गत बलराम के घर पर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें बदमाश नकदी और आभूषणों की चोरी कर चंपत हो गए थे ।इस मामले में थाना बड़ा गांव में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था और पुलिस लगातार बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयासरत थी।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक माह पहले थाना बड़ा गांव के परीछा क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में काफी मात्रा में नकदी और आभूषणों की चोरी होना पाया गया था। पुलिस टीम लगातार घटना को अंजाम देने वाले शातिरो की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी।
इसी क्रम में बड़ागांव थाना पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से बदमाशों के बारे में जानकारी मिली और पुलिस मौके पर पहुंची तभी गांधीनगर की ओर से टाकोरी की ओर कुछ बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार, आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब इन बदमाशों को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगे और एक अन्य को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम राजपाल,सोनू ,दीपक बदकारिया और बालकिशन बताए हैं यह सभी जिला भिंड मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि राजपाल सोनू और दीपक के पैर में गोली लगी है और इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल,तीन तमंचे और चोरी गए माल में से कुछ नगदी और जेवरात की बरामद की हुई है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन