बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी स्थित बुंदेलखंड  विश्वविद्यालय ( बीयू) के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति व गौरव के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर तथा मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित समाजसेवी व जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह सहित विवि के अन्य अधिकारियों व अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया।

मुख्य वक्ता संजय सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम भारतीय प्राचीन काल से प्रकृति के उपासक रहें है जबकि पश्चिम के देश पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण को लेकर सजग हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की विश्व पर्यटन संगठन द्वारा जारी थीम ‘टूरिज्म एंड सस्टैनबल ट्रांसफॉर्मेशन’ पूरी दुनिया का ध्यान इस गम्भीर विषय पर खिंचेगी।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

आईटीएचएम के वरिष्ठ आचार्य प्रो संजय निभोरिया ने पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर पर्यटन उद्योग की भारतीय अर्थव्यवस्था में सफल भूमिका के बारे में बताया तथा इस बात पर बल दिया कि निकट भविष्य में पर्यटन उद्योग रोजगार सृजन में सबसे बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा।

परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर बताया कि भारत अपने इतिहास, संस्कृति व ज्ञान के आधार पर पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, आज दुनिया के सभी लोग अपने जीवन काल में एकबार भारत भ्रमण की इच्छा रखते हैं। ऐसी परिस्थिति में हमारे नव उद्यमी छात्र – छात्राओं को चाहिए कि बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति को विश्व पटल तक पहुंचाएं व इस अवसर में पूर्ण तैयारी के साथ सहभागिता करें।

उप कुलसचिव सुनील सेन ने कहा कि बुंदेलखंड भारत का हृदयस्थल है यहाँ की वीरता और इतिहास से सभी को परिचित होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की लोक कला, संगीत, संस्कृति व नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। नवरात्रि के पर्व के कारण गुजरात के गरबा नृत्य ने वाहवाही बटोरी।

प्रो प्रतीक अग्रवाल ने विद्यार्थियों की ऊर्जा व सम्मिलित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वह दिन दूर नही जब आप लोगों के प्रयास से हमारी झाँसी भी विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अग्रणी स्थानों में होगी।

समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा विश्व पर्यटन दिवस समारोह के अंर्तगत आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सबत खल्दी, द्वितीय स्थान पर अल्लादीन खान व तृतीय स्थान पर अलब्राइटा राज रही, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान राजपूत व सिमरन राय, द्वितीय स्थान उर्वशी राठौर व निवेश प्रजापति तथा तृतीय स्थान अल्लादीन खान को प्राप्त हुआ। व्यंजन प्रतियोगिता में अनिरुद्ध बरोनिया व सूर्यांश समाधिया को प्रथम, अनन्या गुप्ता व युक्तिका मित्तल को द्वितीय तथा दीपक कुमार व इमरान खान को तृतीय स्थान मिला। वीडियो क्लिप प्रतियोगिता में सबत खलिदी, रविकांत साहू को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान तथा दिव्या निगम व अनुराग चौरसिया को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस दौरान दिन में थीम डेकोरेशन व विडियोक्लीप प्रतियोगताओं का आयोजन भी हुआ थीम डेकोरेशन के निर्णायक मंडल में डॉ. विनीत कुमार व डॉ सोमा तो वहीं विडियोक्लीप के निर्णायक मंडल में डॉ श्रीहरि त्रिपाठी व डॉ ऋतु शर्मा ने मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर प्रो. अपर्णा राज, प्रो. देवेश निगम, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, डॉ संजय निभोरिया , डॉ सुधीर द्विवेदी, आशीष सेठ, रमेश चंद्रा, मुकुल खरे, डॉ प्रणव भार्गव, मेधा जयसवाल, अभिषेक जोशी, आस्था सिंह, अंकुर चाचरा, निशांत पुरवार, हर्षित तिवारी, ऋषभ पराशर, सुमित बोहरे, सूर्यांश, मान्या आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र चौधरी ने व आभार कार्यक्रम सचिव डॉ. जीके श्रीनिवासन ने किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दो समुदायों के बीच पोस्टर वार का विवाद पहुंचा झांसी

Next Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : पांचवा दिन -माँ स्कन्दमाता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)