झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में राज्य कर विभाग ने मण्डलायुक्त विमल कुमार की अध्यक्षता में जीएसटी कर की दर कम होने के फलस्वरूप जीएसटी 2.0 जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया।
विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी बन्धु, अधिवक्ता एवं सीए उपस्थित हुए जिन्हे जीएसटी जागरूकता अभियान के तहत चर्चा सम्बन्धी संगोष्ठी में भाग लिया । अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें नयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी ।
उक्त संगोष्ठी में राज्य कर कार्यालय के अधिकारियों में जोनल अपर आयुक्त ग्रेड-2 राजेश कुमार, संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार, संयुक्त आयुक्त मनीष श्रीवास्तव, उपायुक्त (वि.अनु.शा.) पुनीत अग्निहोत्री, उपायुक्त विजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार त्रिपाठी, कृष्णवीर यादव, सहायक आयुक्त जितेन्द्र प्रताप वर्मा उपस्थित रहे ।
व्यापारिक संगठनों में मनमोहन गेडा, संतोष साहू, राजेन्द्र अग्रवाल, अतुल जैन, ब्रज विहारी सोनी, फिरोज चौधरी, दिलीप सिंघल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सीए रचित अग्रवाल, टैक्स बार अधिवक्ताअजय कुमार निगम, आशुतोष तिवारी, ओ पी अग्रवाल, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया एवं पुनीत अग्निहोत्री, उपायुक्त द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।