जिला केमिस्ट एसोसिएशन

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने किया जीएसटी शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन

/

झांसी ।जीएसटी कम होने के बाद केमिस्ट में कुछ जटिलता महसूस होने के  संदर्भ में बुंदेलखंड के झांसी  एक शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया।

राम राजा दवा बाजार में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला में मुख्य अतिथि मनमोहन गेडा एवं विशिष्ट अतिथि अजय वर्मा डिप्टी कमिश्नर एवं दीपक शर्मा औषधि आयुक्त झांसी रहे ।

जिला केमिस्ट एसोसिएशनइस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री  गेडा ने “घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार का नारा लगाया एवं कहा कि जीएसटी की नई दरों से जहां दवा विक्रेताओं को लाभ मिलेगा वहीं मरीजों को सस्ते दामों पर अब दवा उपलब्ध होगी और साथ ही सभी से आग्रह किया की सभी को स्वदेशी सामान ख़रीदना भी और साथ ही अपनी अपनी दुकानो पर स्वदेशी उत्पादो को बेचना भी है।

वही विशिष्ट अतिथि औषधि आयुक्त  ने कहा कि एमआरपी नई जीएसटी दरो पर दवाई की बिक्री होगी अगर कोई केमिस्ट ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला केमिस्ट एसोसिएशनअतिथि जीएसटी डिप्टी कमिश्नर द्वारा केमिस्टों के विस्तृत रूप से बताया कि एमआरपी से नीचे डिस्काउंट देना है वही सरकार आपको जीएसटी इनपुट के माध्यम से आगे आपकी सेल में एडजस्ट करेगी ,आपका कहीं से भी कोई नुकसान नहीं है नुकसान तो सिर्फ उन केमिस्ट का है जिन्होंने जीएसटी का पंजीयन आज तक नहीं कराया।

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने सभी स्वागत कर कहा ” हमारे किसी केमिस्ट का नुकसान ना हो और एक पेंपलेट छपवाया गया है जो प्रत्येक केमिस्ट को अपनी दुकान पर बाहर की तरफ लगाकर अंकित करना पड़ेगा ताकि आम जनता को उसकी जानकारी मिले और लाभ मिले।”

केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री नितिन मोदी ने मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया और सरकार ने हम सभी व्यापारियों को टैक्स कम करके बहुत बड़ी राहत दी है।

फुटकर एवं होलसेल दवा व्यापारी नरेश विजयवर्गीय, विनय दरगढ, विजय बरसैया, सतीश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, सुनील सोनी, चंद्रकांत गोयल, महेंद्र मित्तल, बृजेंद्र मोदी, राहुल अग्रवाल आदि  उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वच्छ वातावरण में ही देवता वास करते हैं : डॉ विजयता सिंह राठौर

Next Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : तीसरा दिन -माँ चन्द्रघण्टा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)