स्वच्छ वातावरण

स्वच्छ वातावरण में ही देवता वास करते हैं : डॉ विजयता सिंह राठौर

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत राजगढ़  स्थित शारदा देवी महाविद्यालय राजगढ़ में स्वच्छता एवं कचरा पृथक्करण निस्तारण एवं प्रबन्धन कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं और शिक्षण स्टाफ को स्वच्छता संकल्प दिलाया गया।

स्वच्छ वातावरण

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य विजेयता सिंह राठौर ने स्वछता के महत्त्व को रेखंकित किया और कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही देवता वास करते हैं । स्वच्छ वातावरण में ही विद्या की देवी मां सरस्वती वास करती हैं अस्वच्छ वातावरण से देवगण दूर ही रहते हैं । अपना और अपने परिवेश की स्वछता का खयाल रखना सभी की ज़िम्मेदारी है।

स्वच्छ वातावरण

नगर निगम झांसी , ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के संयुक्त उपक्रम तथा राज्य मिशन निदेशालय के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छत हेतु एवं कचरा प्रबन्धन हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया ।

राज्य मिशन निदेशालय से मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अमित पाण्डेय , नगर निगम से डेटा एनालिस्ट देवेश, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से राहुल सिंह ,एसएफआई संजय चंद्रा , सुपरवाइजर शुभम महाविद्याय अध्यक्ष  तेजेंदर सिंह , प्राचार्य  विजेयता सिंह राठौर  आदि मंचासीन रहे ।

स्वच्छ वातावरण

अमित पाण्डेय ने कचरा प्रबन्धन को राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण बताया और झांसी महानगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए अत्यन्त जरूरी भी ।
महाविद्यालय अध्यक्ष तेजेंदर सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता को उत्तम स्वास्थ्य हेतु आवश्यक बताया तो सार्वजनिक स्वच्छता को समूचे राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए परम आवश्यक बताया ।

स्वच्छ वातावरण

उत्कृष्ट सफाई कर्मियों प्रकाश, अंकित, राजकुमार, अभिषेक और शिवम् को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।सर्वहित सर्वोपरि संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु प्रबंधन एवं सफाई कर्मियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

संचालन प्राध्यापक शशांक गुरुदेव ने किया और संस्थान अध्यक्ष तेजेंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। संस्थान  सुनील रायकवार, सुपरवाइजर शिवम् आदि उपस्थित रहे ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर आईसीएआई किया जागरूकता कार्यक्रम

Next Story

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने किया जीएसटी शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)