झांसी। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ( आईसीएआई ) की बुंदेलखंड के झांसी शाखा के तत्वावधान में आज जीएसटी “हाल ही में हुए जीएसटी दर परिवर्तन – व्यवहारिक चुनौतियाँ एवं सामान्य प्रश्न” विषय पर एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
झांसी शाखा परिसर में हुए जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख व्यापार संघों और चेम्बरों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं आईसीएआई संकल्प गीत से हुआ। मंच पर प्रमुख अतिथियों के रूप में संजय पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापर मंडल, प्रकाश हिरवानी, अध्यक्ष लीगल सेल उप व्यापर मंडल, तथा सीए शिवा लिखधारी, उपाध्यक्ष बुंदेलखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
शाखा अध्यक्ष सीए उज्जवल मोदी ने स्वागत संबोधन में कहा कि “ जीएसटी में बार-बार होने वाले दर परिवर्तनों के कारण व्यापारियों को न केवल अनुपालन में बल्कि मूल्य निर्धारण एवं अनुबंध प्रबंधन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आईसीएआई झाँसी का प्रयास है कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समयानुकूल जानकारी उपलब्ध कराई जाए।”
तकनीकी सत्र का संचालन सीए उत्सव मोदी ने किया। उन्होंने हाल ही में अधिसूचित दर संशोधनों का विस्तार से उल्लेख किया, विशेष रूप से रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थों पर कर दर, रियल एस्टेट सेवाओं में आईटीसी की जटिलताएँ, और एमएसएमई क्षेत्र पर प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार जीएसटी काउंसिल की अधिसूचनाएँ और स्पष्टीकरण में अंतर देखने को मिलता है, जिससे अनुपालन चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं।
सत्र में बार-बार उठाए गए प्रश्नों में रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, कंपोज़ीशन स्कीम की व्यवहारिक स्थिति, ई-इनवॉइसिंग में तकनीकी समस्याएँ और दर परिवर्तन के कारण स्टॉक के वैल्यूएशन में कठिनाई प्रमुख रहे।
व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने अपने वक्तव्यों में कर नीति में स्थिरता और स्पष्टता की आवश्यकता पर बल दिया। श्री संजय पटवारी ने यह सुझाव दिया कि केंद्र और राज्य स्तर पर व्यापारी संगठनों से पूर्व परामर्श लेकर ही नीतिगत संशोधन किए जाएँ। वहीं सीए शिवा लिखधारी ने कहा कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में जीएसटी अनुपालन हेतु तकनीकी सहायता और सरल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में खुला मंच रखा गया, जिसमें व्यापारियों ने अपने वास्तविक अनुभव और समस्याएँ साझा कीं। विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों का समाधान किया और भविष्य के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में सीए शिवम अग्रवाल, सीए अंचित अग्रवाल, सीए गौरव गुप्ता, डॉ0 विवेक बाजपेई, कुलदीप दांगी, गगन मिश्रा, सौरभ गुप्ता सरकार, संजय गुप्ता, प्रभु दयाल साहू, अभिषेक सोनकिया, कृष्ण राय, दिलीप अग्रवाल, अनूप खरे, सौरभ हयारण, मनोज प्रजापति, रिंकू राय, बृज बिहारी सोनी, आदर्श गुप्ता, अशोक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों एवं वक्ताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।