मिशन शक्ति 5.0

मिशन शक्ति 5.0 के आगाज पर झांसी में महिला आरक्षियों ने निकाली बाइक रैली

/
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति अभियान 5.0 का वर्चुअली शुभारंभ किया और इस मौके पर बुंदेलखंड के झांसी में लगभग 100 महिला आरक्षियों ने बाइक रैली निकाली।
मिशन शक्ति 5.0
जनपद में महिला सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश देते हुए सजे धजे दोपहिया वाहनों पर निकले महिला आरक्षियों के दल को महिला थाने से आईजी झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरिऔर मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे के साथ एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि बाइक रैली का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सकारात्मक संदेश देने के साथ -साथ उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। बाइक रैली में सवार होकर महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी महिला आरक्षियों ंने क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा और जागरूकता का संदेश दिया।
मिशन शक्ति-5.0 का यह चरण 22 सितम्बर से 24 दिसम्बर-2025 तक लगातार संचालित होगा,और इस दौरान पुलिस अधिकारी सीधे महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनेंगे तथा उनका प्रभावी समाधान सुनिश्चित करेंगे।
“महिला बीट अधिकारी अपने – अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को न केवल सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करेंगी, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में भी प्रेरित करेंगी। महिला सहायता केंद्रों पर महिलाओं की शिकायतों का तत्काल और प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। झाँसी पुलिस का प्रयास है कि यह कार्यक्रम धरातल पर पूरी प्रभावशीलता के साथ महिलाओं तक पहुंचे।”
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सेवा पखवाड़ा 2025: मऊरानीपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित

Next Story

जूनियर महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद महत्वपूर्ण:तुषार खांडेकर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)