झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले के मऊरानीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ के तहत आज एक भव्य प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम लक्ष्मी विहार, मऊरानीपुर में संपन्न हुआ, जहां भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यों को गति देने पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे ने संबोधित किया।सम्मेलन में सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक जवाहरलाल राजपूत ने संबोधन में कहा, “सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा की निरंतर प्रक्रिया है। मऊरानीपुर जैसे क्षेत्रों में हम स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पेंशन वितरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देंगे।”
मुख्य वक्ता संत विलास शिवहरे ने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा के माध्यम से मनाना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान और ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।”
उन्होंने बताया कि देशभर में भाजपा कार्यकर्ता स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले मेलों और बुद्धिजीवियों से संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए बताया कि इस पखवाड़े के दौरान जिले में 50 से अधिक सेवा शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें जाति/निवास प्रमाण पत्र वितरण और पशु स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं।सम्मेलन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सेवा पखवाड़ा के प्रति संकल्प लिया और पुस्तक वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर उत्साह जगाने में सफल रहा, बल्कि भाजपा की सेवा-भावना को मजबूत करने का माध्यम भी बना।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में एडवोकेट जगदीश परिहार और एडवोकेट हरिश्चंद्र सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाई। सम्मेलन में विधायक जवाहरलाल राजपूत, अशोक गिरी (पूर्व जिला अध्यक्ष), सेवा पखवाड़ा संयोजक छत्रपाल सिंह राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल , सत्येंद्र खरे,महेश कुमार नामदेव, प्रणव त्रिवेदी, प्रदीप खरे, यूपी विधायक प्रयाग लाल अहिरवार, दिनेश राजपूत, रामकिशोर आर., डॉक्टर अनुराग, गुड्डी रानी पटेल, प्रतिपाल सिंह, प्रवेश शर्मा, प्रगति आर्य, प्रमुख चतुर्वेदी, साजन सिंह बघेल, वीरेंद्र अग्रवाल, राम लखन दुबे, सुनील राजपूत, संजय गुप्ता, राजेंद्र चौहान, रविकांत आर्य, पवन पटेल (लारौनी ), ब्रजकिशोर पटेल तथा बद्दी प्रसाद त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।