झांसी। बुंदेलखंड के झांसी के नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत एवं नवरात्रि पर्व से पहले आज पंचकुईया मन्दिर के आस-पास का निरीक्षण किया गया और ज़रूरी निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर नाली ढकी नहीं पायी गयी थी, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने सफाई कराने के उपरान्त नाली ढकने का निर्देश दिया। उन्होंने मार्गप्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु सम्बन्धित अवर अभियंता को निर्देशित किया । वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय जिससे जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी न हो कूड़े का उठान प्रतिदिन किये जाने की निगरानी की जाय।
इसके पश्चात् नगर आयुक्त द्वारा मेवातीपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहां पर माँ काली जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। उक्त मार्ग पर रोड की मरम्मत,टूटे जाल को सुधरवाने का कार्य, नाली को आवश्यकतानुसार ढकने का कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देेशित किया गया ।
अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि रात्रि में उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर यदि स्ट्रीट लाइट बन्द पायी जाय तो अविलम्ब सुधरवाने की कार्यवाही की जाय। इसके साथ-साथ वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था एवं कूड़े उठान की निगरानी की जाय।
उक्त निरीक्षण में क्षेत्रीय पार्षद सुलेमान अहमद मंसूरी, सी पी पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त, राजवीर सिंह, मुख्य अभियन्ता,डा. विनीत कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी,डा. धीरेन्द्र गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी , क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।