झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के तेज़ बहाव में नहाने उतरने का फैसला एक जीजा-साले को भारी पड़ गया और दोनों बह गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंठ थाना क्षेत्र में खिरिया घाट के पास दोनों लोग परिवार सहित पिकनिक मनाने गए थे ,इस दौरान जीजा आरिफ नदी में नहाने उतर गया लेकिन तेज़ बहाव में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसे डूबता देख साला अरबाज़ भी पानी में उतर गया लकिन वह भी संभल नहीं पाया और देखते ही देखते दोनों जीजा साले तेज़ बहाव में बह गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से विस्तृत घटना संबंधी जानकारी ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को भी खोजबीन कार्य में लगाया गया। टीम ने गहराई से नदी में डाइविंग कर दोनों की खोज शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली
पुलिस ने बताया कि जीजा आरिफ (21) पुत्र सुबराती निवासी पुखराया कानपुर देहात कानपुर देहात और उसका साला अरबाज (20) पुत्र बहीद निवासी मदारगंज मोंठ नदी में नहाने गए थे लेकिन तेज़ बहाव में दोनों बह गए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन