ताबड़तोड़ फायरिंग

दबंगों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में सोमवार को उस समय हडकंप मच गया, जब सरेराह कुछ दबंगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।

ताबड़तोड़ फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में झांसी से बैंक से पैसा निकालकर पत्नी संगीता के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे अरविंद यादव (38) पर सरेराह 10 से 12 दबंगों ने गोलियां चलाई। अचानक हुए इस हमले में कोई कुछ समझ पाता तब तक अरविंद को पांच से छह गोलियां लग चुकी थीं।

हमले में बुरी तरह घायल अरविंद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया और धड़ाधड़ दुकाने के शटर गिराकर लोग अपने को सुरक्षित करने के लिए छिप गये।

ताबड़तोड़ फायरिंग

इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी रवि यादव ने निवासी भोजला गांव ने बताया कि वह भी झांसी से भोजला लौट रहा था तभी रास्ते में अरविंद यादव जो मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी संगीता के साथ जा रहा था , पर गांव के पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले में कोई कुछ समझ पाता इससे पहले अरविंद को पांच से छह गोलियां लग गयीं।
ताबड़तोड़ फायरिंग
रवि ने बताया कि इन्हीं दबंगों ने इससे पहले अरविंद के भाई नरेश यादव की भी हत्या कर दी थी । उसकी लाश भी नहीं मिली थी और आज गांव के इन्हीं दबंगों ने अरविंद की भी हत्या कर दी है।
ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीए मूर्ति ने बताया कि थाना सीपरी बाजार के भोजला गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुुंची।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रिंकू यादव प्रथम आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है। जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी , इससे जुडी सभी जानकारियां जुटायीं जा रहीं हैं। इस मामले में रिंकू यादव के साथ अगर और भी नाम सामने आते हैं तो सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UPSSSC PET Exam: झांसी में 9487 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Next Story

बेतवा नदी में मस्ती का प्लान पड़ा भारी,जीजा-साले डूबे

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)