UPSSSC PET Exam

UPSSSC PET Exam: झांसी में 9487 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

//

झांसी । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC )द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( PET ) 2025 शनिवार को झांसी जनपद में दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। इस दौरान दोनों पालियों में 9487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

UPSSSC PET Exam

जिला प्रशासन ने किये इंतज़ाम

जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकल विहीन और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की।परीक्षा केन्द्रों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई।

UPSSSC PET Exam

केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग प्लान के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू हालत में मिले।

परीक्षार्थियों की उपस्थिति

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जपनद में 39 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

UPSSSC PET Exam

प्रथम पाली में 17904 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 13105 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 4799 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 17904 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, 13216 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 4688 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे।

नाम बदलकर परीक्षा देने वाला पकड़ा

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षा केन्द्र राजकीय पालीटेक्निक में पवन कुमार साहू नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर मोहम्मद इलियास नामक युवक परीक्षा देते पकड़ा गया। पकड़े गए युवक पर थाना सीपरी बाजार में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दौड़ते रहे अधिकारी

UPSSSC PET Exam

परीक्षा की  व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़ द्वारा भ्रमण करते हुए अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नवनियुक्त डीआरएम ने पदभार ग्रहण के बाद विभिन्न कार्यस्थलों का किया निरीक्षण

Next Story

दबंगों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)