झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में चौबीस सितम्बर 2025 को एक बजे से सात बजे तक वृहत अग्रवाल मेला लगने जा रहा है ।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा मृदुला अग्रवाल की अध्यक्षता , राष्ट्रीय संगठन मंत्री किरण चौड़ेले के दिशा निर्देशन व उपाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल के संयोजन में मेला लगने जा रहा है।
मेले की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री किरण चौड़ेले ने बताया कि अग्रजा सम्मान , हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता , आटे की ज्वैलरी प्रतियोगिता के साथ मेधावी छात्रों का सम्मान , बुन्देली कला प्रदर्शन व डांडिया मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
उपाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल मेले में रासलीला की मनोहारी प्रस्तुति मथुरा के कलाकारों द्वारा मेले का विशेष आकर्षण होगा।
ये जानकारी प्रदान करने से पूर्व श्री अग्रसेन भवन सदर बाजार में महाराजा अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी मैया के साथ गणपति व सरस्वती मां का पूजन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संरक्षक माननीय रमेश चन्द अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मान. नरेन्द्र अग्रवाल व राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी अशोक अग्रवाल काका , वेद अग्रवाल जी , संजय अग्रवाल एस बी आई , राजेश कुमार अग्रवाल, सुधा देवी अग्रवाल , सीमा अग्रवाल , रीता अग्रवाल , विनय अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , अशोक अग्रवाल पी एन बी, विशेष रुप से उपस्थित रहे।