राष्ट्रीय खेल दिवस

राष्ट्रीय खेल दिवस पर झांसीवासियों ने किया दद्दा ध्यानचंद को याद, विविध खेलों का हुआ आयोजन

//

झांसी । पदमभूषण मेजर  ध्यानचन्द के जन्मदिवस  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उनकी कर्मभूमि झांसी में विविध खेलोंका आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हीरोज़ ग्राउंड पर  झांसी के उभरते खिलाड़ियों के मध्य सिक्स ए साइड हॉकी तथा कर्मचारियों के मध्य स्व0 कालीचरन फुटबाल प्रतियोगिता का वृहद् स्तर पर आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत आज  सिक्स ए साइड हॉकी के फाइनल मैचों में बालिका वर्ग के मुकाबले में एलबीएम हॉकी ऐकेडमी ने रानीलक्ष्मी बाई एकादश को 4-3 पराजित कर तथा अण्डर 16 बालक वर्ग में बलवीर सिंह एकादश ने जम्मन लाल शर्मा 5-3 से पराजित कर फाइनल अपने नाम किया।दिव्यांश पथरौल एवं कृष्णा कुशवाहा ने अपनी टीम के लिए 3-3 गोल किये।

राष्ट्रीय खेल दिवस

रेलवे के कर्मचारियों के मध्य अन्तरविभागीय स्व0 कालीचरन फुटबाल प्रतियोगिता के खेले गये फाईनल मैच में वर्कशॉप इलैविन की टीम एवं कामर्शियल की टीम में कडा संघर्ष देखने को मिला जिसमें दोनो टीमे फुल टाइम तक 1-1 से बराबरी पर रही। उसके उपरान्त पैनल्टी शूटआउट रखा गया जिसमें वर्कशॉप इलैवन ने कामर्शियल को 4-3 से पराजित कर फाईनल ट्राफी अपने नाम की। वर्कशॉप इलैविन की तरफ से सदानन्द ने अपनी टीम के लिए 2 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेन्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार भी सदानन्द को दिया गया।

आज के सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि य मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य कारखाना प्रबन्धक  अजय कुमार श्रीवास्तव तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन सह खेलकूद अधिकारी  नन्दीश शुक्ल द्वारा ओलम्पिक व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  अशोक ध्यानचन्द,  अब्दूल अजीज , जमशेर खान,  सुबोध खाण्डेकर तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा मेजर दद्दा ध्यानचन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस

मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने अपने उदबोधन में कहा कि पद्म भूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरवान्वित किया है, तथा हॉकी की पहचान पूरे विश्व में करायी। इस खेल में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों से कहा कि खेल से शरीर का विकास होता है और ऐसे ही आप भी अपने माता पिता एवं देश का नाम रोशन करें तथा यह विशेष घोषणा की गई कि महाप्रबन्धक द्वारा झाँसी मण्डल के कर्मचारियों व उनके परिवारजन हेतु स्वीमिंग पूल बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा उदयीमान खिलाडियों  इमरोज खान, रिंकी किशोर बाक्सिंग तथा हॉकी से  ज्योति सिंह, सौरभ आनंद, शिवम आनंद, केतन कुशवाहा तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का संयोजन रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन आफाक अहमद ने किया तथा आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सह अध्यक्ष रेल संस्थान श्री राजेश कुमार शर्मा द्वारा की गयी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेजर ध्यानचंद्र की कर्मभूमि मे पैडल फॉर राइड दल का हुआ भव्य स्वागत

Next Story

भारतीय सेना की व्हाइट टाइगर डिवीजन ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस समापन समारोह

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को