बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी आनंदीबेन

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) में बुधवार को होने जा रहे 30वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश करेंगी।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

इस संबंध में आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ महानिदेशक डॉ़ चंद्रिका कौशिक छात्रों को संबोधित करेंगी। इस वर्ष कुल 45 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे । एमएससी की छात्रा ऋषिका द्विवेदी को 92.70 प्रतिशत के साथ कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। एक छात्रा को स्वर्ण पदक, 13 को रजत पदक एवं 20 छात्रों को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे, इस तरह कुल 45 पदकों में 34 पदक छात्राओं को दिए जाएंगे।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संचालित कला संकाय में 29, विज्ञान संख्या में 11, शिक्षा संकाय में 13, कृषि संकाय में एक, वाणिज्य संकाय में 8 एवं विधि संकाय में 5 शोध उपाधियां प्रदान की जाएगी। कुल 67 शोध उपाधियों में 35 छात्रों को एवं 32 छात्राओं को प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय सहित छात्र-छात्राओं को 35009 स्नातक एवं परास्नातक उपाधियाँ प्रदान की जाएगी।

कुलपति ने सत्र 2025 में विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियां की जानकारी साझा करते हुए बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, इस क्षेत्र के सातों जिलों में पिछले 50 वर्षों से उच्च शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश शासन का नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड से एक्रेडेटिड, पीएम- उषा, मेरु में चयनित आइएससो प्रमाणित उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय से बुन्देलखंड क्षेत्र के 07 जिलों के लगभग 367 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं, जिनमें तीन लाख से अधिक छात्र-छात्रायें तथा विश्वविद्यालय परिसर में 9 संकायों के 27 विभागों में 100 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिनमें लगभग 10 हजार से अधिक छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान को एनआईआरएफ में 74वीं रैंक प्राप्त है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा बुन्देलखंड विश्वविद्यालय को कैटेगरी वन का दर्जा प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों में से एक तथा देश का 24 वां विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कुल उपाधियों में महिलाओं का 58.32 प्रतिशत है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कुल पदकों में 73.52 प्रतिशत एवं विन्यासीकृत पदकों में 73.33 प्रतिशत छात्राओ का है।

वार्ता के दौरान कुलपति के साथ ही कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे एवं निजी सहायक डॉ अतुल खरे, विवेक अग्रवाल,पत्रकारिता विभाग के समन्वयक, डॉ कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रक्सा पुलिस ने दबोचे साइबर सेक्सटॉर्शन में संलिप्त दो शातिर

Next Story

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के