
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस या जनसुनवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आज मिली शिकायतों के भी जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये।