झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गयी जबकि 06 अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के खरका माफ में एक बिना नंबर की ऑटो और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी। हादसे में मुन्नी (50) पत्नी बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी मऊरानीपुर में भर्ती कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हालत अधिक गंभीर होने के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में लाये गये सात घायलों में से एक बाबूलाल (69) की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके अलावा अन्य सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है सभी खतरे से बाहर हैं।
घायलों में हीरा पत्नी लक्ष्मी, नंदनी पत्नी बलराम, जिगर पुत्र सोहन, सुकरती पत्नी रामलाल, पुनिया पत्नी बीरेंद्र और भुवानी पत्नी बाबूलाल शामिल हैं। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
