बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला

बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला

//
झांसी। बुंदेलखंड के  झांसी जनपद में रक्सा थानाक्षेत्र के गुमानपुरा मोहल्ला में बुधवार को राजस्व वसूली और अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया। इस हमले में विभागीय कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये और किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम बकायेदारों से राजस्व वसूली करने पहुंची और बडी संख्या में बकायेदारों के कनेक्शन काटे। बिजली विभाग की कार्रवाई जब जारी थी उसी दौरान  कुछ असामाजिक तत्वों ने महिलाओं को आगे कर टीम पर संगठित रूप से हमला कर दिया।
बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला
टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गयी जिसमें कर्मचारी घायल हो गये। मामले को तूल पकड़ता देख टीम के लोग किसी प्रकार से जान बचाकर भागे। बिजली विभाग की टीम में अवर अभियंता राम कुमार,उपखंड अधिकारी अक्षय कुमार, टीजी-2 जितेंद्र यादव, संविदाकर्मी कल्याण, नीरज सिंह, अरविंद सिंह और रोहित राजपूत शामिल थे।
 घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के समस्त जेई और एसडीओ थाना रक्सा पहुंचे। इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में बहुत अधिक आक्रोश है। इस घटना के बारे में मुख्य अभियंता वितरण झांसी को भी जानकारी देते हुए हमलावरों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष इं़ सुनील कुमार ने कहा कि एक ओर विभाग के उच्चाधिकारी कर्मचारियों पर लक्ष्य हासिल करने के लिए दबाव बनाते हैं और दूसरी ओर जब कर्मचारी क्षेत्र में जाकर आदेशों का अनुपालन कराते हैं तब असामाजिक तत्व उन पर हमलावर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम पर हमला सुनियोजित था लेकिन अब हम पर ही झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। यदि जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्रीय काम करना असंभव होगा।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद शाखा झांसी की ओर से मांग की गयी कि भविष्य में राजस्व वसूली और अन्य क्षेत्री कार्यों के लिए समुचित पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यों के प्रभावित होने की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तत्काल सर्वे कराकर अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को दिलाया जाए कृषि बीमा :अनुराग शर्मा

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा ने बुंदेलखंड से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)